छत्तीसगढ़

चुनाव परिक्रमा – त्रिकोणी मुकाबला में बस्तर विधानसभा क्षेत्र…. 

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर संभाग के 12 सीटो में कांग्रेस की सबसे सुरक्षित सीट कहे जाने वाला सीट बस्तर विधानसभा सीट जो आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए त्रिकोणी मुकाबला बन गया है । यहां वर्तमान विधायक लखेश्वर बघेल बस्तर विकास प्राधिकिकरण अध्यक्ष जो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में बस्तर विधानसभा से कांग्रेस को जीत दिलाई थी और वर्तमान में बस्तर के ग्रामीणों में अपना वरचस्व बना चुके है जिसके कारण यहां की आम जनता तथा सभी क्षेत्रिय ग्रामीण लेखेश्वर बघेल को पुनः विधायक के रूप में देखना चाहते है ।

वही बस्तर में त्रिकोणीय मुकाबला में भारतीय जनता पार्टी ने मनीराम कश्यप को विधायक प्रत्याशी बनाया है जो वर्तमान में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रहते हुए बस्तर विधानसभा क्षेत्र में एक अच्छी पकड़ बनाये हुए है तथा क्षेत्र में विधायक प्रत्याशी बनाये जाने पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं तथा सभी हिन्दु संगठन द्वारा भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाये जाने की जीतोड़ महेनत में जुटे है ।

परन्तु जनता कांग्रेस से सोनसाय कश्यप को प्रत्याशी के रूप में उतारा है कश्यप का बस्तर क्षेत्र में एक अच्छी पकड़ है ग्रामीण अंचल में रहने वाले तथा छत्तीसगढ़ एवं उड़िसा सीमा के आसपास के क्षेत्रों में उनकी पकड़ अच्छी है । यह क्षेत्र जो छत्तीसगढ़ से उड़िसा को जोड़ने वाला क्षेत्र है इस क्षेत्र को सबसे शिक्षित क्षेत्र माना जाता है जहां बस्तर जैसे नगर पंचायत भी इस क्षेत्र में आते है यहां दो-दो जनपद एवं दो एसडीएम पदस्थ है इस क्षेत्र में लोगों में जागरूकता है इस समय बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रत्याशी बराबर में है ।

परन्तु भारतीय जनता पार्टी के कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ता जो डॉ. सुभाऊ राम कश्यप के समर्थक थे, वो आज मनीराम कश्यप के समर्थक बनकर पार्टी के इर्द गिर्द मंडरा रहे हैं जो पार्टी के लिए सबसे बड़ा खतरा हो सकता है, वही इस क्षेत्र में अजिब राजनीति देखने को मिलता है एक ही परिवार को दो कांग्रेस एवं बीजेपी के कट्टर प्रत्याशी सामने है और उनके परिवार में किसे वोट देगें यह सोचनीय विषय बन गया है ।

बस्तर सीट के विधायक प्रत्याशियों द्वारा अंदरूनी क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है तथा अभी वर्तमान में बजावण्ड, करपावण्ड, मधोता एवं भोण्ड एवं आसपास के सभी क्षेत्रों में सभी पार्टी अच्छी पकड़ बना रखी है । अब देखने वाली बात यह है कि बस्तर के रहवासी किसे अपना विधायक चुनते है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button