छत्तीसगढ़

दुर्ग में मासूम के साथ दुराचार व हत्या पर दंतेवाड़ा कांग्रेस का फूटा आक्रोश, गृह मंत्री का पुतला दहन, इस्तीफे की मांग – महिला सुरक्षा पर सवालों के घेरे में राज्य सरकार

दंतेवाड़ा (प्रभात क्रांति), दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के मोहन नगर थानांतर्गत ओम नगर निवासी 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुयी दुराचार व हत्या तथा प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार घट रही अपराध की संवेदनशील घटना को गंभीरता से लेते हुए दंतेवाड़ा कांग्रेस कमेटी  ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व राज्य की लचर कानून-व्यवस्था सहित गृहमंत्री का पुतला दहन किया साथ ही इस्तीफे की मांग किया।इस दौरान प्रदेश संयुक्त महामंत्री शकील रिज़वी ने कहा की सरकार हमेशा से महिला सुरक्षा का बात करती है लेकिन पूरी तरह से विफल नजर आ रही है प्रदेश मे कोई भी सुरक्षित नहीं है ।

छत्तीसगढ़ मे क़ानून व्यवस्था का हाल पूरी तरह से ढह चूका है।आये दिन होने वाली घटनाये!खास कर दुर्ग मे हुए एक माशूम बच्ची के साथ हुआ जघन्य दुर्व्यवहार औऱ उसकी हत्या करना!इस बात का स्पष्ट सबूत है की राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने मे नाकाम हो रही है।क्या यही है सुशासन का वादा! महिलाओं बच्चों औऱ नागरिकों के लिए  कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा है यह सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है।जिला कांग्रेस कमेटी इस असफल सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करता है औऱ मांग करता है की तत्काल प्रभाव से कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाये दोषिओ को सख्त सजा दिया जाये औऱ जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया जाए।

अब चुप रहने का समय नहीं है!कांग्रेस पार्टी कांग्रेस के नेता कार्यकर्त्ता जनता की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार का लड़ाई लड़ने को सडक से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने को तैयार है जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश सचिव राजकुमार तामो. जिला महामंत्री विमल सलाम. महामंत्री अनिल कर्मा. गीदम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कामलोचन सेठिया महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष इंद्रा शर्मा. जिलापंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा. जिलापंचायत सदस्य प्रवीण राणा. पार्षद मनोज मालवीय. पार्षद इंद्रा ठाकुर.मनीष ठाकुर. गायन ठाकुर. सरपंच अनिल गावड़े. सरपंच लच्छू मंडावी. सरपंच. सहदेव नाग. वरुण तामो. उमेश सिलावट. पंकज भारद्वाज. अंकुर वासुदेवाय. नीलेश कुजूर. उमेश राणा. वसीम खान. अरुण सोनवानी. सचिन पटैल.आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button