छत्तीसगढ़

भारतीय जनता पार्टी ने लगाया घोषणाओं की झड़ी…अब छत्तीसगढ़ में बनेगा डबल इंजन की सरकार – भाजपा

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर संभाग जगदलपुर में इन दिनों भाजपा एवं कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रहा है वही कई राजनीतिक पार्टिया भी इस रेस में शामिल है । परन्तु कांग्रेस एवं भारतीय जनता के पार्टी बीच कोई पार्टी अब तक सक्षम नही दिख रहा है।
वही पिछले पांच वर्षो में कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ में किसानों को धान खरीदी, कर्ज माफी एवं कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लाकर जनता को लुभाने में कामयाब हुई है तथा कई योजनाओं में बिछड़ते हुए नजर भी आई जैसे नरवा गरवा धुरवा बाढ़ी, गोठान तथा रिपा के माध्यम से कराये गए कार्य शामिल है साथ ही बस्तर जिला जगदलपुर में महारानी अस्पताल का कायाकल्प करने में एक अहम भूमिका निभाई किन्तु कर्मचारियांे की कमी आज भी पूरी नही हुई ।

वही आज भारतीय जनता पार्टी के द्वारा घोषणा पत्र जारी कर योजना की अंबार लाई है जिसमें विभिन्न योजनाए शामिल है भाजपा लोगों को सुविधा दिलाने में कोई कसर नही छोड़ रही है सोचने वाली बात यह है कि केन्द्र में भाजपा सरकार होने से डबल इंजन की सरकार बनने से सभी कार्य सम्पूर्ण होते दिख रहे है ।

इनकी घोषणा पत्र में प्रमुख योजना इस प्रकार है:-

0 प्रति क्विंटल 3100 रुपए एकमुश्त मिलेगा

0 भूमिहीन मजबूरों को सालाना 10,000

0 पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर

0 10 लाख तक गरीबों का मुफ्त इलाज। 5 लाख आयुष्मान से। उसके ऊपर मुख्यमंत्री विशेष सहायता से।

0 5500 में खरीदेंगे तेंदूपत्ता

0 4500 रुपये तक बोनस

0 चरण पादुका व अन्य सुविधा

0 बस्तर और सरगुजा का अलग से घोषणापत्र जारी होगा

0 सभी 90 विधानसभा क्षेत्र के लिए स्थानीय जरूरत को ध्यान में रखते हुए पृथक घोषणा पत्र

0 छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए रामलला दर्शन योजना

0 1000 किलोमीटर लंबी शक्तिपीठ परियोजना

0 जुड़ेंगी 5 शक्तिपीठ

0 डेढ़ लाख बेरोजगार युवाओं को भर्ती कर सार्वजनिक घर पहुंच सेवा

0 उद्यम क्रांति के तहत 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याजमुक्त ऋण

0 बनेंगे 18 लाख प्रधानमंत्री आवास

0 दो साल के भीतर हर घर निर्मल जल

0 दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर एससीआर स्टेट केपिटल रीजन

0 इनोवेशन हब में 6 लाख रोजगार के अवसर

0 विद्यार्थियों को मिलेगा ट्रेवल एलाउंस

0 इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ के तहत देशी विदेशी कंपनियों से निवेश आमंत्रण

वही कांग्रेस पार्टी अब तक घोषणा पत्र जारी नही किया है जल्द ही घोषणा पत्र जारी कर सकती है । वर्तमान में दोनों पार्टियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं को लेकर लोगों को लुभाने में लगे हुए है अब देखने वाली बात यह है कि आगामी समय कांग्रेस का राज होगा या भारतीय जनता पार्टी का राज यह तो आने वाला समय ही बता सकता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button