भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) गंगालूर एरिया कमेटी प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया…

बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापूर जिला में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) गंगालूर एरिया कमेटी प्रेस विज्ञाप्ती प्राप्त किया गया है इस प्राप्त विज्ञप्ति में कहा गया कि कोरमा गांव में गध्दार दिनेश के परिवार को पहले भी जनआदालत में रख कर उन्हें 5, 6 बार समझाया गया, फीर भी नही सुधरे बीजापूर एसपी जितेन्द्र यादव, गध्दार मोड़ियाम दिनेश के नेत्वृव में कुछ छात्रों व बच्चों को गोपनिक सैनिक, स्माल टीम बनाकर, सूचना देने के लिए तैयारी कर उन्हें गांव में ही रखा गया।
उन्हें पहाले ही हम समझकर पकड़े हैं, और पूछताछ करने के बाद जन आदालत में रखा कर मोडियाम जुंगू, मोडियाम सोमाल, माड़वी अनिल को खत्म किया गया। इने पहले भी कहीं बार समझाया गया फिर भी नही समझे। हमारे पीएलजीए के ऊपर कहीं बार हमला करने के लिए सूचना पुलिस को दिये हैं।
इस लिए उन्हें पकड़कर हत्या किया गया। इनकी हत्या का जिम्मेदारी सरकारी, पुलिस अधिकारी जितेन्द्र यादव, गध्दार दिनेश, मनिष, संतोष ही हैं। इनके जैसे कोई भी व्यक्ति काम करेगा तो उन्हे भी यही सजा मिलेगी।
मोड़ियाम जुंगू को 25 हजार रूपए दिये कुछ दिन के बाद 25 हजार एसपी देने का था, कुछ रूपये को बैंक में रखने का गध्दार देनिश, जुगू से वादा किया था, मोडियाम सोमाल को 2 महिना ट्रेनिंग दे कर 10 हजार रुपये देखकर स्माल टीम में रखा, माड़वी अनिल को भी इसी टीम का सदस या था, इन्ही के साथ 10 लोग थे उन्हें भी पकड़कर जनअदालत में रखकर समझाये और उन्हें सोड़ दियें हैं। हम सभी तबकों से अपील कर रहें हैं, वैसे इन्टेलीजेन्स गोपनिक सैनिक व जन विरोधी कामों पर ना जाये अपने अपने जिन्दगी जीने का सोचिए अपना अधिकार को छनने वाले सामंतवाद, दलाल नैकार शाही पूंजीपति साम्राज्यावाद को देश का सम्पति को सौम्प रहें हैं, हिन्दुत्व फासीवादी सरकार के खिलाफ लड़गे।