मावा पुलिस केतुल कार्यक्रम के तहत् शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगालूर एवं आदर्श गुरूकुल आवासीय विद्यालय गंगालूर के छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी…यातायात नियमों, साइबर क्राइम , गुड टच बैड टच, बालिका व महिला संबंधित अपराधों के बारे में किया गया जागरूक…
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), मावा पुलिस केतुल के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं आदर्श गुरूकुल आवासीय विद्यालय गंगालूर के छात्र- छात्राओं को साइबर अपराध, गुड टच बैड टच के साथ यातायात नियमों सड़क दुर्घटना के कारणों संकेतों एवं चिन्हों के विस्तृत जानकारी दी गई ।
उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू द्वारा वर्तमान परिवेश में पुलिस के कार्य, प्रशासनिक जानकारी एवं समाज में पुलिस की आवश्यकता के सबंध में बच्चों को बताया गया । निरीक्षक साकेत बंजारे थाना प्रभारी गंगालूर द्वारा सायबर सबंधी अपराध, एटीएम फ्राड आदि के सबंध में जानकारी बच्चों को दी गई । सायबर फ्राड होने पर टोल फ्री नम्बर 1930 में डायल कर शिकायत दर्ज कराने के सबंध में बच्चों को बताया गया । यातायात शाखा से आरक्षक अवध राम सिन्हा द्वारा यातायात नियमों की जानकारी के अभाव में दुर्घटना घटित होती है दुर्घटना से बचाव हेतु चौक चौराहा पार करने का नियम ट्रैफिक सिग्नल लाइट हाथों के संकेतों, आदेशात्मक संकेत, चेतावनी एवं सूचनात्मक संकेत से संबंधित जानकारी दिया गया ।
महिला एवं बाल विकास विभाग से लेखिका साहू , सखी सेंटर से संरक्षक श्रीमति सुनिता तामड़ी एवं महिला प्रधान आरक्षक सरिता यादव द्वारा बच्चों को गुडटच-बेडटच, बाल संरक्षण, महिला संबंधी अपराध के सबंध में जानकारी दी गई ।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् स्कूली बच्चों को खेल सामग्री सामग्री, चाकलेट आदि का वितरण किया गया ।