इंसानियत के वाहक हैं सी.आर.पी. एफ. 153 बटालियन जवान…
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर (प्रभात क्रांति), अत्यंत संवेदनशील , नक्सल प्रभावित व घनघोर जंगलों के बीच सीआरपीएफ के जवान गांव वालों की जरूरतों में मदद के लिए सदैव तैयार रहते हैं। गांव वालों की मदद के अनेकों वाकये पहले भी देखे जा चुके हैं । मौजूदा मामला बीजापुर के तर्रेम थाना अंतर्गत एफ ओ बी चिन्नागेलूर का है जहां 153 बटालियन के जवानों ने सहायक कमाण्डेंट विकास के नेतृत्व मे अत्यंत गंभीर हालत में सन्तू लेकाम पुत्र बूधरु लेकाम उम्र 10साल ग्राम चिन्नागेलूर (नदी पारा) को ग्रामीणों की मदद से गांव से कैंप लाकर मलेरिया टेस्ट कराया तो बच्चा PF पाजिटिव पाया गया ।
कैंप कमांडर योगेश के मार्गदर्शन मे 108 नंबर एंबुलेंस सेवा को कॉल कर कैंप बुलाया तथा बेहतर इलाज हेतु आवापल्ली रवाना किया। कमांडेंट 153 बटालियन राजीव कुमार ने बताया की बटालियन ग्रामीणों की सभी जरुरतों मे सदैव उपलब्ध है साथ ही ग्रामीणों को हर संभव मदद प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। ध्यातव्य है की 153 बटालियन द्वारा ग्रामीणों की सहायता के मामले लगातार रिपोर्ट किए जाते रहे हैं।