अवैध नशीली पदार्थ एवं गतिविधियों पर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी, 869 ग्राम नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक गांजा तस्कर गिरफ्तार

दन्तेवाड़ा(प्रभात क्रांति), पुलिस अधीक्षक गौरव राय (भापुसे.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) उदित पुष्कर (भापुसे.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन (रापुसे) के मार्ग दर्शन मे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी दंतेवाडा राहुल उईके के पर्यवेक्षण में अवैध गांजा, शराब व अन्य नशीले पदाथों के तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 22.07.2025 को ग्राम कतियारपारा टेकनार कच्ची सड़क के पास महुआ झाड़ के नीचे एक व्यक्ति को अवैध गांजा के साथ घेराबंदी करके पकड़ा गया, विधिवत कार्यवाही करते हुये उक्त व्यक्ति के कब्जे से 869 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया गया एवं उक्त व्यक्ति के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
नाम आरोपी- रतन तामो पिता स्व0 राजाराम तामो उम्र 35 वर्ष पता-ग्राम टेकनार कतियारपारा
जप्त मादक पदार्थ गांजा- 869 ग्राम
कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका – उपनिरीक्षक किशोर कुमार जोशी, रामकुमार श्याम, सउनि पंकजधर, प्र.आर. 718 विरेन्द्र नाग, आर. 262 मनोज नेगी, 411 पिन्टू नाग, 972 भील नाग, 91 प्रमोद यादव