थाना गीदम क्षेत्र से बहलाफुसला कर युवती से बलात्कार का आरोपी को किया गया गिरफ्तार, टीम गठित कर युवती को पानीपत हरियाणा से किया गया बरामद…

दन्तेवाड़ा(प्रभात क्रांति), जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं असामजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गौरव राय, भापुसे जिला दन्तेवाड़ा के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी बारसूर गोविन्द दीवान के पर्यवेक्षण में निरीक्षक विजय पटेल के नेतृत्व में गीदम पुलिस द्वारा युवती से बलात्कर करने वाले आरोपी को पकड़ने में गीदम पुलिस को सफलता मिली है ।
दिनॉक 16.07.2025 को पीडिता के पिता द्वारा थाना उपस्थित आकर गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी पुत्री बिना बताये कही चली गई है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इंसान कायम कर जॉच कार्यवाही में लिया गया जॉच के दौरान मुखबिर से सूचना एवं सायबर लोकेशन के आधार पर युवती की लोकेशन पानीपत हरियाणा में होने पता चलने पर थाना गीदम से टीम गठित कर हरियाणा पानीपत पहॅुचकर युवती को दस्तायबी कर पीडिता के कथन के आधार पर आरोपी दिनेश राजपुत पिता स्व0 गणेश राजपुत उम्र 27 वर्ष जाति क्षत्रिय निवासी विराट नगर थाना, जिला विराट नगर नेपाल को हिरासत में लेकर थाना गीदम लाया गया। पीड़िता ने अपने कथन में बताई कि दिनाकं 12.07.2025 को आरोपी द्वारा किसी केश मे लड़की गवाह की जरूरत है। तुमको चलना है कहकर अपने साथ वारंगल ले जाकर आरोपी दिनेश के द्वारा बस स्टैण्ड स्थित किसी लॉज में ले जाकर जबरदस्ती गलत सम्बन्ध बनाया ।
दिनाकं 13.07.2025 को दिल्ली मे घुमाने के बाद दिनेश ने इसे बस से पानीपत लेकर आया और पानीपत रेलवे स्टेशन के पास किसी लाज मे लाकर इसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाने लगा इसके द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा दोनो गालों पर तमाचा से मारपीट कर इसके साथ जोर जबरदस्ती कर शारीरिक संबंध बनाया है। पीड़िता ने दूसरे के फोन से घटना के संबंध में अपने चाचा को बताकर आरोपी से किसी तरह से बचते हुए नजदीक पुलिस थाना सिटी पानीपत हरियाणा पहॅुचकर घटना के बारे में बताई पीड़िता के कथन के आधार पर थाना गीदम में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका:- सउनि अनिल कुमार ध्रुवे, सउनि0 आरती दीवाकर, प्र0आर0क्र0 378 रोहित कुर्रे म0आर0क्र0 96 प्रियंका यादव, म0आर0क्र0 573 रेखा वर्मा, म0डीएसएफ आर0 3042 ज्योति बघेल की मुख्य भूमिका रही है।