बकावण्ड तहसीलदार की बड़ी कार्रवाई दो टिप्पर जब्त, रेत माफियाओं में हड़कंप….

जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । बस्तर जिले के बकावण्ड तहसील अंतर्गत इन्द्रावती नदी एवं भास्केली नदी में हो रहे अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन द्वारा सख्ती के बावजूद रेत माफियाओं की गतिविधियां लगातार जारी हैं। वर्षों से कुछ ठेकेदारों द्वारा ग्राम पंचायत सदस्यों और सरपंचों की मिलीभगत से अवैध उत्खनन किया जा रहा है ।
इन्द्रावती और भास्केली नदियां लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन के कारण सुर्खियों में रही हैं। इसी कड़ी में बकावण्ड तहसीलदार श्रीमती जागेश्वरी गावड़े एवं अनुविभागीय अधिकारी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक द्वारा 16 मई 2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो टिप्पर अवैध रूप से रेत का परिवहन करते पकड़े गए । उक्त वाहनों को नगरनार थाना में जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है इसी दिन बनियागांव क्षेत्र में भी खनिज विभाग एवं ग्राम समितियों की संयुक्त कार्रवाई में एक उत्खनन यंत्र जब्त किया गया।
इन ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से रेत माफियाओं में दहशत का माहौल बना हुआ है। समाचार लिखे जाने तक सभी अवैध उत्खनन गतिविधियां बंद पड़ी हैं और क्षेत्र में किसी भी रेत माफिया की उपस्थिति नहीं देखी गई है ।