छत्तीसगढ़

पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है,किसी भी प्रकार की धमकी लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है-मनीष ठाकुर, भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा पत्रकार को धमकी देना निंदनीय, पत्रकार को डराना लोकतंत्र पर हमला — मनीष ठाकुर ने की भाजपा जिला अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति) । जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी मनीष ठाकुर ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है, इसका कार्य सरकार की जवाबदेही तय करना, जनता की आवाज़ बनना, समाज को सूचित करना और जनमत को आकार देना है।और उस पर किसी भी प्रकार की धमकी लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है। हाल ही में भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता द्वारा स्थानीय पत्रकार लोकेश शर्मा को खबर प्रकाशित करने पर FIR कराने की धमकी देना यह भाजपा के असली चरित्र को उजागर करता है — पहले भ्रष्टाचार और गलत कार्यों में लिप्त रहना, और जब कोई पत्रकार सच्चाई सामने लाए, तो उसे भय और दबाव में लाने की कोशिश करना।अत्यंत निंदनीय और आपत्तिजनक है।

इस घटना ने न केवल पत्रकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को चोट पहुंचाई है, बल्कि भाजपा की लोकतंत्र विरोधी मानसिकता को भी उजागर किया है।पत्रकार ने जिले में अवैध अतिक्रमण के मुद्दे पर खबर प्रकाशित की थी, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष के करीबी लोगों के नाम सामने आए थे। इसके बाद भाजपा नेता द्वारा फोन पर पत्रकार को डराने और धमकाने की कोशिश की गई। मनीष ठाकुर ने आगे कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है, यदि सत्ता पक्ष के लोग पत्रकारों को डराने-धमकाने लगेंगे तो यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है।

भाजपा को पत्रकारों से माफ़ी मांगनी चाहिए और संबंधित अधिकारी इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें और इस तरह की घटनाएँ यह दर्शाती हैं कि भाजपा सत्ता के अहंकार में लोकतांत्रिक मर्यादाएँ भूल चुकी है।मनीष ठाकुर ने प्रशासन से मांग की है कि पत्रकार को धमकी देने वाले भाजपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी पत्रकार को अपने दायित्वों का निर्वहन करने से रोका न जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button