छत्तीसगढ़

कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन की जिलास्तरीय बैठक संपन्न डी ए सहित विभिन्न माँगों को लेकर चारों विकास खण्डों मे होगा 27 सितम्बर को धरना -प्रर्दशन…

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार झाड़ी की रिपोर्ट

बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिला बीजापुर में कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन के जिला सचिव कैलाश रामटेके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि प्राँतीय अध्यक्ष कमल वर्मा के निर्देश पर दिनांक 23.09.24 को संगठन की बैठक बी आर सी भवन मे जिला संयोजक के डी राय वा जिलाघ्यक्ष मो जाकिर खान की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। जाकिर खान ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि सभी को एक होकर हड़ताल को व्यापक रूप से करना है ताकि हमे डीए मिल सके l

के डी राय ने कहा कि सभी विकास खण्डों मे धरना प्रर्दशन कर सरकार को घोषणा पत्र की याद दिलाना है।छग डिप्लोमा इंजीनियर संघ के धनांजय देवांगन ने कहा सभी कर्मचारी अधिकारी 27 सितम्बर को अवकाश फार्म भरकर आंदोलन मे शामिल होंवे। फेडरेशन के संरक्षक ए सुधाकर ने कहा केंद्र के समान दो बार डी ए मिलता था पर पिछली सरकार ने डी ए का स्वरुप ही बदल दिया वा वर्तमान सरकार भी उसी राह पर चल रही है।लघु वेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मोतीराम बेलसरिया ने कहा अपने हक वा अधिकार के लिए एक होकर चार सूत्रीय माँगों के लिए लड़ना है।फेडरेशन के प्रवक्ता राजा बाबु ने कहा पहले भी इस संबंध मे तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा ज्ञापन दिया जा चुका है।

इस तरह से सभी ने बैठक को संबोधित किया।बैठक मे सहायक शिक्षक फेडरेशन से महेश शेट्टी,राजेश मिश्रा, महेश यालम,छ्ग शिक्षक संघ से बी आर साहनी,कामेश्वर दुब्बा,संदीप राज पामभोई, ब्लाक अध्यक्ष,कमल कोर्राम,मोहन राय,पर्यवेक्षक संघ से प्रियंका देहारी,छ्ग नर्स संघ से गौरी हुसैन ,गुनगुन यादव,स्वास्थ्य संयोजक संघ से शेख फारुख, लिपिक संघ के राजेन्द्र पसपुल भुनेश्वर के जी, वाहन चालक संघ से महेश देवांगन वा नीलु माँझी ,चतुर्थ कर्मचारी संघ से गनपत गुरला एवं संगीता भोगामी ,वन कर्मचारी संघ से लोकेश रेडडी कोषाध्यक्ष,एवं जनपद पंचायत से राजेन्द्र बलेन्द्र वा एम आर वट्टी वा छ्ग स्वास्थय कर्मचारी संघ से सदाशिव दुर्गम उपस्थित थे।27 सितम्बर को पूरे प्रदेश के जिला एवं विकास खण्ड मुख्यालय मे धरना प्रर्दशन किया जावेगा।बैठक का संचालन सचिव कैलाश रामटेके द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button