छत्तीसगढ़

मुठभेड़ में 6 महिला माओवादी कैडर सहित कुल 9 वर्दीधारी हथियार बंद माओवादी कैदरों की शव बरामद – देखें विडियो

बीजापुर(प्रभात क्रांति), पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय द्वारा बताया गया कि जिला दंतेवाड़ा एवं बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत जिला दंतेवाड़ा के थाना किरंदुल अंतर्गत लोहागाँव, पुरंगेल, एंड्री के जंगल पहाड़ी में पश्चिम बस्तर एवं दरभा डिवीजन कि साथ PLGA कंपनी नंबर 2 के माओवादियो की उपस्थिति की आसूचना प्राप्त होने पर दंतेवाड़ा डीआरजी /बस्तर फ़ाईटर्स और CRPF 111 एवं 230 वाहिनी की Young Platoon की संयुक्त पुलिस पार्टी सर्चिंग अभियान पर गई थी।

सर्चिंग के दौरान दिनांक 03.09.2024 के प्रात 10.30 बजे से लगातार पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच 7-8 बार फायरिंग हुई  पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया है कि मौक़े से 06 महिला माओवादी कैडर सहित कुल 09 वर्दीधारी हथियार बंद माओवादी कैदरों की शव बरामद की गई और 01नग SLR रायफल, 01 नग 303 राइफल, BGL launchers, 12 बोर राइफल, 315 बोर जैसे राइफल सहित भारी मात्रा में गोला बारूद ,नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है।

फ़ोर्स सर्चिंग के पश्चात वापस आई और सुरक्षित है। प्राथमिक तौर पर मारे गये सभी माओवादी कैडर की शिनाख्तगी पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी तथा PLGA कम्पनी नम्बर 02 के सदस्य के रूप में पहचान की गई है। विस्तृत शिनाख्तगी की कार्यवाही की गई है। मुठभेड़ के दौरान अन्य कई माओवादी के मारे जाने/घायल होने की संभावना को देखते हुये मुठभेड़ स्थल के आसपास क्षेत्र में अतिक्ति रि-इनफोर्स टीम द्वारा सर्चिंग की गई है।

🔹 मुठभेड़ में 6 महिला माओवादी कैडर सहित कुल 9 वर्दीधारी हथियार बंद माओवादी कैदरों की शव बरामद की गई।

🔹 मुठभेड़ में मारे गये 09 माओवादी कैडर की शिनाख्तगी प्राथमिक तौर पर पश्चिम बस्तर एवं दरभा डिवीजन कमेटी तथा PLGA कम्पनी नम्बर 02 के सदस्य के रूप में पहचान की गई है l

🔹 जिला दंतेवाड़ा एवं बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र पर लोहागाँव पुरंगेल एंड्री के जंगल पहाड़ी में हुई मुठभेड़ l

🔹 मौक़े से SLR रायफल, .303 राइफल, BGL launchers, 12 बोर राइफल, 315 बोर बंदूक सहित भारी मात्रा में हथियार व नक्सल सामग्री बरामद lपुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा बताया गया कि- प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला पुलिस बल, डीआरजी तथा केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा आपसी बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अब तक कुल 153 नक्सलियों के शव बरामद, 669 गिरफ्तार एवं 656 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया है।

देखें विडियो –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button