छत्तीसगढ़

प्रभात क्रांति समाचार लाया रंग कटेकल्याण बी.ई.ओ एवं शिक्षक हुए निलंबित, जिला प्रशासन की सराहनीय पहल…

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), दंतेवाड़ा जिला के विकास खण्ड कटेकल्याण ब्लॉक के प्राथमिक शाला नडेनार डोंगरीपारा का कुछ दिनों पहले प्रभात क्रांति के ब्यूरों चीफ मीना झाड़ी के द्वारा स्कूल का दौरा किया गया था दौरा उपरांत पाया गया कि प्रधान अध्यापक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक एवं ऑपरेटर शराब पीकर स्कूल में पहुंचे थे ।

जिसके बाद ब्यूरों चीफ द्वारा बी.ई.ओं से सवाल किये जाने पर वह अपना मुंह छूपाकर जंगल की ओर भागने लगे जिसके बाद प्राथमिक शाला नडेनार डोंगरीपारा की दयनीय स्थिति को देखते हुए प्रभात क्रांति के द्वारा वेब पोर्टल में समाचार प्रकाशित कर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया था, ताकि उक्त बी.ई.ओ. एवं शिक्षकों पर उचित कार्यवाही किया जा सके ।

इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा ‘‘प्रभात क्रांति’’ के समाचार प्रकाशित पश्चात उचित कार्यवाही करते हुए बी.ई.ओ. कटेकल्याण एवं शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है जो एक सराहनीय पहल है जिससे आसपास का ग्रामीण बालक भी खुश नजर आ रहे है । अगर जिला प्रशासन द्वारा इसी तरह सख्त कार्यवाही किया जाता है तो बीहड़ क्षेत्र में स्थित स्कूलों में शिक्षक द्वारा इस तरह की लापरवाही नही बरती जायेगी । इसी तरह की स्थिति कटेकल्याण के प्राथमिक शाला मारजूम भीमा पारा का भी बना हुआ है जहां कुल दो शिक्षकांे की पदस्थिति की गई किन्तु इस स्कूल में एक भी छात्र अध्ययनरत् नही है शिक्षक द्वारा मोबाईल में रिल्स देखने में व्यस्त देखें जाते है जिला प्रशासन द्वारा भी इस ओर ध्यान आकर्षित कर शिक्षकों का फेर-बदल एवं उचित कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button