नेलसनार में ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव: विधायक विक्रम मंडावी ने बच्चों को दी शुभकामनाएं, मन लगाकर पढ़ाई करने की दी प्रेरणा…

बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिले के नेलसनार में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और नवप्रवेशी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।
नेलसनार के स्थानीय स्कूल परिसर में आयोजित इस समारोह में बड़ी संख्या में बच्चे, उनके अभिभावक, शिक्षक और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। विधायक विक्रम मंडावी ने शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षा वह दीपक है जो न केवल आपके जीवन को रोशन करता है, बल्कि परिवार और समाज को भी गौरवान्वित करता है। मेहनत और लगन से पढ़ाई करें, ताकि आप अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सकें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।” उन्होंने बच्चों से अपने लक्ष्यों को निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने शिक्षकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने और अभिभावकों से अपने बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा, “शिक्षा एक सामूहिक प्रयास है, जिसमें शिक्षक, अभिभावक और समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हमें मिलकर बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए काम करना होगा।”
शाला प्रवेशोत्सव के तहत नवप्रवेशी बच्चों को निःशुल्क किताबें, यूनिफॉर्म, स्कूल बैग और अन्य शैक्षिक सामग्री वितरित की गई। बच्चों के चेहरों पर नई शुरुआत की खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। कार्यक्रम में छात्रों को सायकिल वितरण भी किया गया।
स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में विधायक मंडावी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस शाला प्रवेशोत्सव ने न केवल बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह जगाया, बल्कि समुदाय में शिक्षा के महत्व को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री महेश गागड़ा सहित अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।