महाशिवरात्रि पर मंदिरों के आसपास सफाई के दिए निर्देश, महाशिवरात्रि के मद्देनजर विशेष सफाई अभियान…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। शहर के नवनिर्वाचित महापौर संजय पांडे शपथ ग्रहण से पहले ही एक्टिव मोड में आ गए हैं। शहर की सफाई व्यवस्था को और भी बेहतर बनाना उनकी चुनावी एजेंडे का मुख्य हिस्सा रहा है और इस दिशा में उन्होंने काम भी शुरू कर दिया है। महापौर संजय पांडे ने सुबह इस विषय को लेकर निगम आयुक्त के साथ बैठक की।
बैठक में निगम के कर्मचारी भी मौजूद रहे। चार दफे पार्षद और दो कार्यकाल के दौरान नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए संजय पांडे शहर की सफाई व्यवस्था एवं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर हमेशा मुखर रहते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर चलते हुए वे स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते आए हैं। गंदगी ही बीमारियों की मुख्य जड़ होती है, इसे ध्यान में रखते हुए संजय पांडे अपने होम वार्ड के साथ ही अन्य वार्डों की साफ सफाई के लिए आक्रामक तेवर दिखाते रहे हैं। अब महापौर बनने के बाद उन्होंने पहला कदम साफ सफाई की ओर ही बढ़ाया है। महापौर संजय पांडे ने 26 फरवरी को पड़ने वाले महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर शहर के सभी मंदिरों, शिवालयों और देवालयों के आसपास की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा है कि महाशिवरात्रि से पहले इन पवित्र स्थानों से गंदगी पूरी तरह हट जानी चाहिए। निगम आयुक्त के साथ अन्य कर्मचारियों की बैठक में महापौर संजय पांडे ने सफाई व्यवस्था और महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंथन किया।
इसके बाद नगर निगम आयुक्त निर्भय कुमार साहू को अपनी मंशा से अवगत कराते हुए कहा कि महाशिवरात्रि से पहले शहर में स्थित सभी देव स्थानों के आसपास की व्यापक साफ सफाई कराई जाए। नए मेयर संजय पांडे ने अपने इस निर्णय से अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि सनातन धर्म में भगवान शिव ही हमारे आस्था के परम पूज्य महादेव हैं। आदिवासी समाज के लोग भी भगवान भोलेनाथ को बड़ा देव और बूढ़ादेव के रूप में आराधना करते हैं।
जगदलपुर में आदिवासी समुदाय के लोग बहुतायत में हैं। अतः महाशिवरात्रि के पर्व को मनाने इस बार सभी मंदिर, शिवालय और देवालय की सफाई कर उनको सुसज्जित किया जाएगा। जिससे इस महापर्व पर सभी सनातनी महाशिवरात्रि पर्व को पूर्ण आस्था, पवित्रता और निष्ठा पूर्वक मना सकें।