बस्तर जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ सम्पन्न…राष्ट्रीय पार्टी भाजपा अपना प्रत्याशी चुनने में रही असफल… निर्दलीय प्रत्याशियों ने लहराया परचम…..

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तृतीय एवं अंतिम चरण सम्पन्न हुआ जिसमें राष्ट्रीय पार्टियों को मूंह की खानी पड़ी । इस त्रिस्तरीय चुनाव में ज्यादातर जीत कर आने वाले प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी रहे ।
बस्तर जिला में त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर तरह-तरह की बाते सुन्ने को मिली थी तथा राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा अपने समर्थित प्रत्याशियों द्वारा भारी मतों से विजय होने का वादा भी किया जा रहा था । किन्तु निर्दलीय प्रत्याशी ग्रामीणों की पहली पसंद बनकर उभरे वही मजेदार बात रही कि ग्राम पंचायत जैबेल में पिता एवं पुत्र ने चुनाव लड़ा किन्तु दूसरा प्रत्याशी बाजी मार गया । इसी तरह बस्तर जिला के जिला अध्यक्ष एवं मण्डल अध्यक्ष के गृह क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार देखने को मिली ।
वही क्षेत्र क्रमांक 09 में भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी विपत हेमकान्त ठाकुर को भी हार का सामना करना पड़ा उनके विरोध में खड़े बनवासी मौर्य जो भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे है उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी से चुनाव के लिए समर्थन मांगा गया था किन्तु समर्थन नही मिलने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े होकर कांग्रेस एवं भाजपा के प्रत्याशियों को हराकर बनवासी मौर्य ने जनता का दिल जीता और भारी मतों से विजय हुए तथा क्षेत्र क्रमांक 08 में भी निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी को हराने में सफल रहे साथ ही जनपद क्रमांक 23 में एनएसयूआई के कांग्रेस प्रत्याशी जशकेतन जोशी की जीत हुई और वही भारतीय जनता पार्टी के समर्थित प्रत्याशी की हार हुई ।
इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा अपना प्रत्याशी परखने में नाकाम रही और वही उनके द्वारा जिस प्रत्याशी को समर्थन दिया गया वह चुनाव जितने में असफल रहे जिसके कारण निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशी को भारी मतों से हराकर विजय हासिल कर परचम लहराया । यह त्रिस्तरीय क्षेत्र पंचायत चुनाव निर्भिग्य सम्पन्न हुआ किसी प्रकार विघ्न बाधा नही देखी गई एवं सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न हुआ ।