छत्तीसगढ़
शान्तिकुन्ज में शिविर लगाकर किया गया स्वास्थ्य जाँच…
दंतेवाड़ा ब्यूरो चीफ मीना झाड़ी की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति)। कलेक्टर मंयक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार डॉ. अजय रामटेके मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में पुलिस लाईन कारली में स्थित शांतिकुन्ज में नियद नेल्लानार के तहत् स्वास्थ्य शिविर आयोजन कर 40 शांतिकुन्ज वासियों का जाँच किया गया जिसमें मलेरिया डेंगू, सिकल सेल, एनिमिया जॉच, HIV, सुगर, टायफाईड एवं अन्य जाँच किया गया । जॉच में सभी स्वस्थ पाये गए, शिविर में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौतम कुमार के द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा दिया गया, खान, पान, रहन-सहन एवं होने वाले बीमारियों का बचाव के संबंध में बारिकी से बताया। इसमें अतीक अंसारी RMA सुनिल जायसवाल MLT दीपक दुग्गा MLT, सुमन मौर्या ITC उपस्थित थे।