दूर से पानी लाने की दिक्कत हुई दूर, ग्राम किडरीरास के घर-घर में पानी मिल रहा भरपूर, जिले के सुदूर ग्राम ‘‘किडरीरास बना हर घर जल प्रमाणित ग्राम’’…
ब्यूरो चीफ मीना झाड़ी की रिपोर्ट
दंतेवाड़ा। शुद्ध पेयजल का सीधा नाता स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। दूषित पेयजल से होने वाली व्याधियों की समस्या हर पंचायतों के लिये प्रमुख मुद्दा रही है। इसीलिये प्रशासन के लिये ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल की सतत आपूर्ति एक चुनौतीपूर्ण साबित हुआ है। इस क्रम में जिले के विकासखण्ड कटेकल्याण के ग्राम पंचायत बड़े बेडमा के ग्राम किडरीरास के ग्रामीणों को अब दूर स्थित चुंआ (कुआं) के पानी पीने से आजादी मिली है साथ ही हैण्डपम्प पर भी उनकी निर्भरता खत्म सी हो चली है। इसका प्रमुख कारण इस गांव में जल जीवन मिशन का सफल क्रियान्वयन रहा है। जिसके बूते पर चाहे भीषण गर्मी हो या सावन, या फिर आषाढ़ का महीना अब ग्रामीणों को बारहों महीने घर के आँगन में ही शुद्ध पेयजल की आपूर्ति निरंतर होगी। इसके तहत केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत उक्त गांव के कुल 35 घरों में नल कनेक्शन से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।
जिला दंतेवाड़ा के जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष, जिला जल स्वच्छता मिशन मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार और कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जिला जल स्वच्छता मिशन के सचिव निखिल कुमार कंवर के मार्गदर्शन में विगत दिवस ग्राम किडरीरास के ग्रामीणों द्वारा ‘‘जल उत्सव’’ का आयोजन कर सरपंच शांति शोरी द्वारा शत प्रतिशत ‘हर घर जल’ प्रमाणित ग्राम का घोषणा किया गया। इस जल उत्सव सभा में जिला आई.एस.ए. परियोजना समन्वयक शिल्पी शुक्ला द्वारा योजना के संचालन और रखरखाव के साथ-साथ जल संरक्षण हेतु जानकारी देने के साथ-साथ समितियों और ग्रामीणों को योजना संचालित करने हेतु सर्वसम्मति से कार्य आवंटित किया गया। इसी क्रम में एफटीके के माध्यम से जल गुणवत्ता जांच हेतु जिला परियोजना समन्वयक अंकिता सिंह द्वारा जल गुणवत्ता का महत्व बताते हुए सभी पैरामीटर की जानकारी भी दिया गया।
उक्त जल महोत्सव आयोजन में ग्रामीणों द्वारा पाकलू राम पोडियाम वार्ड पंच को हर्षोल्लास के साथ-साथ शत प्रतिशत घरों में जल जीवन मिशन से पानी आने और योजना के संचालन हेतु नामजद किया गया। इस दौरान वार्ड पंच पाकलू राम पोडि़याम ने जल जीवन मिशन योजना का ग्राम तक पहुंचने से ग्रामवासियों की तरफ से सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिम्मेदारी ली गयी। यहां बताना आवश्यक होगा कि कलेक्टर की अध्यक्षता में निरंतर जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन हेतु लगातार मॉनिटरिंग एवं प्रगति की जानकारी ली जाती रही है।
प्रशासन सदैव यह प्रयास है कि दूरस्थ ग्रामों में निर्बाध गति से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होती रहे और इसका सबसे बड़ा उदाहरण जिला दंतेवाड़ा के सुदूर ग्राम किडरीरास बना है। इस कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता निखिल कंवर द्वारा योजना संचालन के बारे में बताते हुए तकनीकी सहायता व परामर्श एवं समाधान हेतु जानकारी दिया गया। इस मौके पर ‘‘जल उत्सव’’ में ग्राम प्रतिनिधि उपस्थित रहे।