34वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् रक्षित केंद्र में स्कूली बच्चों का जुंबा डांस, रंगोली, चित्रकला, गीत, निबंध, भाषण, 100 मीटर दौड़, फुगड़ी प्रतियोगिता का आयोजन, खेल के माध्यम से किया गया यातायात जन जागरूकता,प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरूस्कृत
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार
बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिला बीजापुर में 34 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत् आज दिनांक 10/02/2024 को यातायात पुलिस बीजापुर द्वारा विविध कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियम एवं संकेतो के सबंध में जागरूक किया गया ।
सड़क सुरक्षा जागरूकता माह में पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के दिशा निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात नोडल अधिकारी विनीत साहू के मार्गदर्शन पर यातायात पुलिस के तत्वाधान में न्यू पुलिस लाइन मैदान में जुंबा डांस, रंगोली, चित्रकला, गीत, निबंध, भाषण, 100 मीटर दौड़, फुगड़ी का आयोजन किया गया। जुंबा डांस के माध्यम से स्वस्थ शरीर स्वस्थ मन की अपील बीजापुर पुलिस द्वारा किया गया । सुरक्षित यातायात के लिए यातायात नियमों एवं संकेतो का विधिक रूप से पालन करने की अपील की गई ।
उक्त कार्यक्रम में छू लो आसमान, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम बीजापुर, स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम बीजापुर, एकलव्य,अंकुर पब्लिक स्कूल, कन्या परिसर बीजापुर, आदेश्वर पब्लिक स्कूल बीजापुर के छात्र-छात्राएं शामिल होकर जुंबा डांस, रंगोली, चित्रकला, गीत, निबंध,भाषण, 100 मीटर दौड़, फुगड़ी प्रतियोगिता में शामिल हुए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय,तृतीय इनाम दिया गया ।
100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम बुलबुल स्वामी आत्मानंद स्कूल हिंदी मीडियम, द्वितीय कुमारी सरिता एकलव्य स्कूल , तृतीय कु. कंजाल अंकुर पब्लिक स्कूल रहे।
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अर्जुन स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम, द्वितीय समीर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम, तृतीय अनिल छु लो आसमान रहे।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले, इशिता राणा स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम द्वितीय स्थान पाने वाले राजेश छू लो आसमान,तृतीय स्थान रश्मि शिमला कन्या शिक्षा परिसर।
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नागमणि ग्रुप कन्या परिसर बीजापुर, द्वितीय स्थान सुरभि ग्रुप स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम, तृतीय खुशी यादव स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम बीजापुर रहे।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिशा ग्रुप स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम द्वितीय स्थान आशीष ग्रुप स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम नंदू कोरसा एवं मोहित कश्यप छू लो आसमान रहे।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम संजना कन्या शिक्षा परिसर, द्वितीय स्थान आकाश आकांक्षा स्वामी आत्मानंद स्कूल अंग्रेजी मीडियम, तृतीय अनीता सेमला कन्या परिसर बीजापुर रहे।