छत्तीसगढ़

मददेड संगमपल्ली पोर्टा केबिन के पास का अंधा मोड़ और मोदकपाल पुलिया के पास का मोड़ बन रहा है लोगों के मौत का कारण 

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार झाड़ी की रिपोर्ट 

बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर भोपालपटनम ब्लाक के जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने कहा कि जगदलपुर निजामाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 63 में बीजापुर से मद्देड के बीच मोदकपाल नाला एवं पोटाकेबिन संगमपल्ली के पास बने अंधा मोड़ पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से लोगों में काफी आक्रोश है इस मोड़ पर भारी वाहनों के साथ-साथ चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से अब तक कई लोगों की मौते हुई है इसके बावजूद भी संबंधित विभाग द्वारा इस अंधा मोड़ के सुधार की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

ताटी ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं के लिए संबंधित विभाग को जिम्मेदार ठहराया है ताटी ने तत्काल इस अंधा मोड़ का सुधार कराकर लोगों को राहत दिलाने की मांग की है। और हाल ही में मोदकपाल थाना के अंतर्गत नदी का पुलिया बना है वहां पर आगे एक अंधा मोड़ है अक्सर आप लोगों ने कभी न कभी भोपाल पटनम जाते समय देखा होगा की कितना खतरनाक अंधा मोड़ है न जाने वहां पर कौन इंजिनियर सर्वे किया है और इस तरह का मौत का मोड बना दिया है ।

इससे पहले भी कितने बार दुर्घटना हुआ है कई लोगों का मृत्यु हो चुका है ऐसा मोड़ क्यों बनाते है किसी का मौत का कारण बने और  दिनांक 1/ 10 /24 की रात्रि में ऐसा एक दिल दहलाने वाली घटना होती है इसी मोदकपाल मोड़ की घटना रात के लग भग 2 बजे की घटना है पटनम से बीजापुर की ओर आ रही बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो में सवार तीन की मौके पर हुई मौत और दो गंभीर रूप से घायल हुवे घायलों का जिला हॉस्पिटल में चल रहा है ईलाज और आपके जानकारी के लिए बतादू की ये सब परिवार और गाड़ी ओडिसा के रहने वाले है और लगातार हो रही इन घटनाओं के लिए संबंधित विभाग को जिम्मेदार ठहराया है बसंत राव ताटी ने और जल से जल रोड का सही लाइन और सीधा रोड बने यही मेरा शासन और प्रशासन से मांग है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button