छत्तीसगढ़
जगदलपुर शहर के युवा व्यवसायी चंदन दास और विवेक पेगड़ बस्तर से गोवा तक का सफर तय कर सकुशल पहुचें जगदलपुर, परिवार एवम मित्रो ने बिनाका हेरिटेज में उनका भव्य स्वागत किया- देखें विडियो
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), जगदलपुर शहर के युवा व्यवसायी चंदन दास और विवेक पेगड़ जो की बाइक ड्राइविंग के शौकीन है जिन्होंने बस्तर से गोवा तक का सफर बाइक में तय किया। आज सोमवार को उनकी सकुशल वापसी हुई। इस मौके पर उनके परिवार एवम मित्रो ने बिनाका हेरिटेज में उनका स्वागत किया।
चंदन दास और विवेक ने बताया इसका मुख्य उद्देश्य बस्तर वनांचल छेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। जिसका संदेश लेकर गोवा तक गए साथ ही जगह जगह के पर्यटकों से बस्तर आने की अपील की। स्वागत कार्यक्रम में नगर निगम जगदलपुर के स्वास्थ्य एवम चिकित्सा सभापति नरसिंह राव, श्रीमती विनोदनी दास, पूजा दास, जागेश्वरी दास, सच्ची पेगड़, रमेश राव,सिराज, मनीष, विमल त्रिपाठी, श्रीनिवास राव, संजय पारख सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
देखें विडियो –