बीजापुर में मनाया गया विश्व क्षय दिवस
ब्यूरो चीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), जिला कलेक्टर अनुराग पांडेय, जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार के मार्गदर्शन में एवम् जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . बीआर पुजारी की अध्यक्षता में जिला अस्पताल में विश्व क्षय दिवस मनाया गया, जिसमे डॉ पुजारी के द्वारा वहां पर उपस्थित मरीजों को टीबी बीमारी से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई, तत्पश्चात सिविल सर्जन डॉ वाई के ध्रुव के द्वारा बीमारी के लक्षण और रोकथाम के बारे में बताया गया, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ राजेंद्र रॉय के द्वारा मरीजों को इलाज के दौरान मिलने वाली आर्थिक सुविधाओ के बारे में जानकारी दी गई, पिरामल फाउन्डेशन के द्वारा चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के लिए बैनर पर सभी के द्वारा हस्ताक्षर किया गया पंचायत तुमनार के समुदाय प्रेरक मुन्ना पुजारी और ईटपाल के समुदाय प्रेरक संदीप दुर्गम को टीबी मरीजों को खोजकर अस्पताल पहुंचाने के लिए, समुदाय में स्वास्थ्य संबंधी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन के द्वारा दोनो लोगो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी सिविल सर्जन डॉ वाई के ध्रुव जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ राजेंद्र रॉय हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रत्ना ठाकुर जिला कार्यक्रम समन्वयक मनीष जिला कार्यक्रम अधिकारी पिरामल फाउंडेशन सूरज सिंह, एसटीएस, एसटीएलएस, डीपीएमडीटी समन्वयक, स्टाफ नर्स, एएनएम उपस्थित रहे।
ब्लॉक भैरमगढ़ के सीएचसी में खण्ड चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में पिरामल फाउंडेशन के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, और बीपीएम, सीनियर टीबी सुपरवाइजर के सहयोग से जन जागरूकता के लिए स्कूल के बच्चो के साथ रैली का आयोजन किया गया।
PHC जांगला में मितानिन और आंगनबाड़ी की उपस्थिति में जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमे बीपीएम, सीनियर टीबी सुपरवाइजर और समस्त पीएचसी स्टाफ उपस्थित रहा।