छत्तीसगढ़

इरिकपाल के भौरिया माता में प्रथम नव रात्रि कलश स्थापना एवं नव कन्या भोज आयोजित की गई… देखें वीडियो 

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावंड के ग्राम धोबीगुड़ा के आश्रित ग्राम इरिकपाल में नवरात्रि के शुभ अवसर पर कलश स्थापना एवं नव कन्या भोज आयोजित की गई।

जिसमे ग्राम वासियों के द्वारा इरिकपाल भोरिया माता मंदिर में कुलदेवी भोरिया माता में पहली बार नव रात्रि में कलश स्थापना कर नव ज्योथ्स जलाई गई यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत में अब तक किसी ने यह पहल नही की थी। किन्तु ग्राम पंचायत धोबीगुडा के सरपंच पति श्री लखन भारती के पहल ग्राम पंचायत के वरिष्ठ पुजारी जगबंधु एवं पदमनाथ, साम दास, जगबंधु डमरू, लखन, प्रेमसिंह, नरेश, ललित, पदम नाथ, साम दास, महेश नरसिंह रघुनाथ राम प्रसाद सोनसाय एवं गांवों के समस्त ग्रामवासियों के द्वारा इरिकपाल ग्राम के कुलदेवी भौरिया माता के दरबार में प्रथम बार कलश स्थापना कर नवरात्रि ज्योत्स जलाई गई ।

जिसमें ग्राम के पूजारी के अलावा सभी ग्राम वासियों एवं महिलाओं के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा यहां कार्यक्रम वन ग्राम इरिकपाल में प्रथम बार यह कार्यक्रम आयोजित की गई जो भव्य एवं दिव्य रहा।

इस कार्यक्रम में ग्राम के सभी छोटे बच्चे एवं बच्चियों को कन्या भोज कराया गया एवं पटु भैरव की पूजा कर दर्शनार्थियों के द्वारा ग्राम के सभी भक्तों के द्वारा विधि विधान से यह कार्यक्रम आयोजित कर सम्पन्न की गई ।

देखें वीडियो 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button