छत्तीसगढ़
13 वी इंटर स्कूल जूडो प्रतियोगिता 23 एवं 24 अगस्त 2025 को आयोजित…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति) ऑल बस्तर जिला जूडो संघ, जगदलपुर द्वारा इंटर स्कूल जूडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23 एवं 24 अगस्त 2025 तक स्थानीय टाऊन हाल जगदलपुर में रखा गया है उक्त प्रतियोगिता में सम्भाग व सम्भाग के बाहर की टीम भाग लेगी प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वर्ग की होगी साथ ही 10 वर्ष के कम वर्ग के खिलाडीयो की भी प्रतियोगिता रखी गई है ।
उक्त प्रतियोगिता में 260 खिलाडी व 20 अधिकारी भाग लेंगे सभी खिलाड़ी व अधिकारियों की रहने खाने की व्यवस्था संघ द्वारा किया गया है जूडो संघ के अध्यक्ष किरण सिंह देव व सचिव अब्दुल मोईन के मार्गदर्शन पर प्रतियोगिता भारतीय जुड़ो महासंघ के नियमो उपनियमो के अनुसार होगी प्रतियोगिता की कमियों को दूर करने के लिये संघ द्वारा युद्ध स्तर पर काम कर रही है।