स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025, कलेक्टर और एसपी ने फाइनल रिहर्सल का किया निरीक्षण, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दी रूपरेखा, जावंगा एजुकेशन सिटी के बच्चों की घुड़सवारी रहेगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति)। जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की फाइनल तैयारियां का आज कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने संयुक्त रूप से मुख्य समारोह की फाइनल रिहर्सल का अवलोकन किया। रिहर्सल के दौरान परेड, ध्वजारोहण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया गया। कलेक्टर दुदावत ने परेड में भाग ले रहे पुलिस बल, एनसीसी, स्काउट-गाइड और छात्र-छात्राओं की तैयारी की सराहना करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का समारोह गरिमामय और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें। उल्लेखनीय है कि जिले के हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में जावंगा एजुकेशन सिटी के बच्चों की घुड़सवारी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, नृत्य, नाट्य प्रस्तुति और स्थानीय लोकनृत्य शामिल होंगे, जिन्हें आज फाइनल रूप से तय किया गया। कार्यक्रमों में स्थानीय संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास को भी प्रमुखता दी जाएगी।
इस मौके पर डीआईजी कमलोचन कश्यप, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे, एडिशनल एसपी रामकुमार बर्मन सहित अन्य अधिकारी, विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्रभारी शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।