छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री बांस रोपण योजना के तहत लगाये गये पौधों को आदतन अपराधी ने काटा, आरोपी गिरफ्त से बाहर……..

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर जिले के जनपद पंचायत बकावण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत जुनावनी के शहरद क्षेत्र में वर्ष 2021-22 में मुख्यमंत्री बांस रोपण संपदा योजना के तहत लॉट नंबर 634 और 635/1 में बांस और फलदार वृक्ष लगाए गए थे। यह पौधे ग्रामीण पर्यावरण संरक्षण और आजीविका संवर्धन के उद्देश्य से लगाए गए थे, लेकिन अब इन्हें आदतन अपराधी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से काटा और नष्ट किया जा रहा है।

हितग्राही को धमकी, जमीन पर कब्जे की कोशिश

पीड़ित हितग्राही प्रहलाद प्रसाद पाण्डे के अनुसार, आरोपी सुनील पिता मानसिग ने वृक्षों को काटने से रोकने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। इस मामले में थाना बकावण्ड में एफ.आई.आर.हुआ 5.6.2025(अपराध क्रमांक 0034/25, धारा BNF-296/115(2)) पूर्व धारा 294/ 323 ipc दर्ज कर मामला 10.7.2025 को न्यायालय में पंजीबद्ध किया गया है।

वन विभाग की ,नाकामी पुलिस की सक्रियता

समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और खुलेआम वृक्षारोपण स्थल में मवेशी छोड़कर पौधों को नष्ट कर रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा भी इसकी लिखित शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
वन विभाग को सूचना दिए जाने के बावजूद मौके पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग

स्थानीय ग्रामीणों और हितग्राही ने इस मामले में वन मंत्री, जिला प्रशासन और पुलिस अधीक्षक से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री की महत्त्वाकांक्षी योजना के तहत लगाए गए पौधों को नुकसान पहुंचाना न केवल सरकारी संपत्ति की हानि है, बल्कि यह पर्यावरण और ग्रामीण हितों पर सीधा हमला है। यदि शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो इसका गलत संदेश जाएगा और योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी असर पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button