ग्राम के विकास में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों से परेशान ग्रामीणों ने एकत्रित होकर नल-जल योजना का टंकी बनाने में हुए कामयाब…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड में स्थित ग्राम पंचायत बनियागांव जो उड़िसा शहरदी क्षेत्र से लगा होने के कारण से यह पंचायत हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस पंचायत के वर्तमान में भवरलाल भारती सरपंच के पद पर पदस्थ है किन्तु यहां हमेशा राजनीतिक पार्टी के गुटबाजी के चलते विकास कार्यो में अटकले उत्पन्न होती रहती है ।
इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत बनियागांव में ग्रामीणों के आवश्यकता को देखते हुए पेयजल की व्यवस्था हेतु श्रीराम मंदिर के ठीक 20 मीटर की दूरी पर एक टंकी का निर्माण कार्य जे.एम.जे (जल जीवन मिशन योजना) के तहत निर्माण किया जा रहा था इस बड़े-बड़े समाज सेवा समिति के सदस्य रहने के उपरांत भी कुछ लोगों के द्वारा ग्रामीणों को भ्रमित कर उक्त स्थान पर पानी टंकी का निर्माण में बाधा उत्पन्न करते आ रहे थे ।
परन्तु सरपंच एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पानी टंकी की समस्या को देखते हुए बैठक बुलाया गया जिसमें पानी टंकी के निर्माण के शिकायतकर्ता को भी इस बैठक में बुलाया गया था साथ ही नगरनार के थाना प्रभारियों को भी बुलाकर उक्त स्थिति से अवगत कराया गया ।
इस संबंध में थाना कर्मियों द्वारा ग्रामवासियों की बात को उचित बताकर चले जाने की बात सरपंच ने कहा एवं बैठक में शिकायतकर्ता की अनुपस्थिति के कारण टंकी बनाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने का कार्य पूर्ण किया गया वही ग्रामवासियों ने इस क्षेत्र में हो रहे विकास विरोधियों के खिलाफ भी चर्चा की गई ।
इस संबंध में सरपंच एवं पटेल ने क्या कहां देखें विड़ियों:-