छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के प्रथम चरण विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान हुआ सम्पन्न….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण का चुनाव हुआ जिसमें 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार उतरे हैं. इस विधानसभा के प्रथम चरण मतदान में बस्तर संभाग में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हुआ ।
प्रथम चरण के इस चुनाव में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं ने बढ़-चढ़ हिस्सा लेकर लोकतंत्र के इस त्यौहार को सफलता पूर्वक बनाया ।
इस लोकतंत्र के त्यौहार में बस्तर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में चुनाव के प्रति हर्षाेल्लास देखी गयी वही मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनाव आयोग द्वारा सेल्फी जोन बनाया गया था जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर सेल्फी लेकर अपनी खुशी जाहिर की ।