किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु 14 नवंबर से धान खरीदी केंद्रों में गठित होगी पांच सदस्यीय टीम — बस्तर में किसान कांग्रेस की बैठक में निर्णय
राजीव भवन में संभाग प्रभारीयों का भव्य स्वागत, एग्रीस्टेक पंजीयन और वनाधिकार पट्टाधारियों की समस्या पर हुई चर्चा


जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। प्रदेश किसान कांग्रेस के निर्देश पर बस्तर संभाग प्रभारीयों का बस्तर जिला किसान कांग्रेस की ओर से प्रथम आगमन पर राजीव भवन में जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर शहर जिला अध्यक्ष, ग्रामीण जिला अध्यक्ष, समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बैठक में किसानों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। विशेष रूप से एग्रीस्टेक पंजीयन में हो रही देरी और वनाधिकार पट्टाधारियों का पंजीयन नहीं होने के कारण किसानों को धान बेचने से वंचित होना पड़ रहा है, इस विषय पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 14 नवंबर से जिले के प्रत्येक धान खरीदी केंद्र पर पांच सदस्यीय टीम गठित की जाएगी, जो किसानों की समस्याओं को मौके पर सुनकर तत्काल निराकरण करेगी।
इस निर्णय में संभाग प्रभारियों और जिला अध्यक्षों ने संयुक्त सहमति दी।
किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रतिबद्धता
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि किसान कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों के अनुरूप किसानों की हर समस्या पर मैदान में उतरकर कार्य करेगी।
संभाग प्रभारियों ने कहा कि किसानों के अधिकारों और हितों की रक्षा ही संगठन की प्राथमिकता है, और आने वाले दिनों में धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी किसान को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे —, प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष फणीश दुबे, प्रदेश सचिव भौम सिंह नाग,शहर जिला अध्यक्ष सुशील भैया, ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रेम शुक्ला,किसान अध्यक्ष दयाराम कश्यप,नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सेठिया,तोकापाल ब्लॉक अध्यक्ष सहादेव नाग,मंडल प्रभारी धर्मलाल,मंडल अध्यक्ष भोजराज,तथा बुद्धप्रकाश, मीनकेतन, कमल नाग (पूर्व सरपंच),मंगलसाय बघेल, नंदकिशोर बघेल (जनपद सदस्य) और गुलाटी जी बैठक में शामिल रहे।




