गढ़िया सरपंच भरत कश्यप ने परिवार के साथ मनाई नवाखाई तिहार,लिया बुजुर्गों से आशीर्वाद, ग्रामवासियों सहित लोहंडीगुड़ा एवं बस्तरवासियों को दी अपनी शुभकामनाएं….

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), लोहण्डीगुड़ा विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़िया के सरपंच भरत कश्यप परिवार में परिवारजनों के साथ ग्रामवासियों की उपस्थिति में रीति-नीति से नवाखाई तिहार मनायी गई, इस अवसर पर उपस्थित युवा सरपंच भरत ने उपस्थित बड़े जनों से आशीर्वाद लिया और ग्राम विकास के साथ ग्रामवासियों के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया ।
ग्राम ग्रामवासियों सहित समस्त बस्तरवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी है कश्यप परिवार ने बताया कि गांव में वर्षों से बस्तर की यह परम्परा से चलते आ रही है,परिवार के सभी प्रमुख एकत्रित होकर जिसमें नया फसल का धान को गांव व घर परिवार की देवी पर चढ़ाकर पूजा सेवा की जाती है, नया धान चावल को एक-दूसरे के माथे में टीका लगाकर बाद में परिवार के बड़ो व्यक्तियों से आशीर्वाद लिया लिया जाता है ।
इस दौरान भी विधि विधान के साथ त्यौहार मनाया गया एवं बुजुर्गों से आशीर्वाद ग्रहण किया गया। इस अवसर पर सुखचंद कश्यप, नड़गा कश्यप,रामनाथ कश्यप, सुखदेव कश्यप, लच्छू, लच्छीन, अंती, मालती, लक्षनी,गीता,चंद्रभान,हरचंद,छोटू, गुड्डू,कमल,हरेंद्र कश्यप, सहित अन्य सदस्यों उपस्थित थे।