माओवादी विरोधी अभियान के दौरान कुरूष के जंगल से विस्फोटक सहित 01सदिग्ध गिरफ्तार, डीआरजी, बस्तर फाइटर , थाना गंगालूर एवं केरिपु 85वी वाहिनी की सयुंक्त कार्यवाही…देखें विडियो :-
ब्यूरोचीफ राजेश कुमार :-
बीजापुर(प्रभात क्रांति), बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् दिनांक 03/01/2023 को डीआरजी, बस्तर फाइटर, केरिपु 85 एवं थाना गंगालूर की सयुक्त टीम, पुसनार, कुरूष की ओर माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।
दिनांक 04/01/2024 को अभियान के दौरान कुरूष के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर लुकते छिपते भागते 01 संदिग्ध को पकड़ा गया जिसके पास से 01 थैला में इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर,जिलेटिन स्टीक, स्वीच, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार-प्रसार की सामग्री पाम्पलेट एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। पूछताछ पर अपना नाम आयतु परसीक (मिलिशिया सदस्य)पिता सन्नू परसीक उम्र 33 वर्ष जाति मुरिया निवासी कुरूष थाना गंगालूर जिला बीजापुर का होना बताया ।
पकड़े गये संदग्धि के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है ।
देखें विडियो :-