बिजली दरों की वृद्धि के विरोध में बस्तर जिला युवा कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान…

जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी श्री अमित सिंह पठानिया जी एवं सहप्रभारी डॉ. मोनिका मांडरे जी,प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती बिजली दरों के विरोध में बस्तर जिला युवा कांग्रेस ने आज तोकापाल बाजार चौक में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय युवाओं, व्यापारियों और नागरिकों ने अभियान में शामिल होकर बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया।
युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य में बिजली की दरें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे आम जनता, किसान और छोटे व्यापारी परेशान हैं। महंगाई के इस दौर में बिजली बिलों का बोझ जनता की जेब पर अतिरिक्त दबाव डाल रहा है।
इस अभियान में युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अभिषेक डेविड,जनपद सदस्य तुलसी मौर्य,अनिल मंडावी,सरपंच केशलूर नकुल मौर्य,जिला महामंत्री संतोष कश्यप,मोहनीश नाग,सोमारु नाग,आनंद,मासों,अमलू उपस्थित रहे।