माननीय प्रधान मंत्री करेंगे कृषि योजनाओं का शुभारंभ….

जगदलपुर (प्रभात क्रांति), दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को देश के माननीय प्रधानमंत्री भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली से कृषि एवं दलहन की उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए पीएम धन्य-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन तथा कृषि संबद्ध गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 2100 से अधिक परियोजनाओं का उदघाटन एवं शीलान्यास करेंगे।
कार्यक्रम का मुख्य आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली में किया जाएगा, जिसमें सुबह 10.30 बजे माननीय प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत में देश के सभी कृषि विज्ञान केंद्र तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली से संबद्ध देश के सभी अनुसंधान संस्थान अपने अपने संस्थानों में क्षेत्र के कृषकों के साथ मिलकर कार्यक्रम में ऑन लाइन माध्यम से जुड़ेगे।
इसी तारतम्य में कृषि विज्ञान केंन्द्र बस्तर में भी वृहत रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। केंद्र के प्रमुख डॉ संतोष कुमार नाग ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन जिले के लगभग 200-250 तक कृषकों के साथ मिलकर किया जाएगा, जिसमें बस्तर क्षेत्र में कृषि विकास से संबन्धित सुझाव एवं दलहनी व तिलहनी फसलों के उत्पादन बढ़ाने से संबन्धित सुझाव कृषकों से लेकर योजना बनाई जाएगी। साथ ही कीट बीमारियों एवं शासकीय योजनाओं से संबंधित वर्कशॉप और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।