ग्राम पंचायत नेतानार की महासभा में उमड़ा जनसैलाब……

जगदलपुर (प्रभात क्रांति)। बस्तर जिले के जनपद पंचायत जगदलपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत नेतानार के गेहूपदर पारा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी जनसैलाब देखने को मिला।
इस महासभा में नेतानार पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम — बावनरास, गेहूपदर, बिजलीपारा, रंधारीरास, गोरियापाल, चायपूर, गोपापदर और चिकरास — के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। लगभग 7 से 8 किलोमीटर दूर-दराज के क्षेत्रों से ग्रामीण पहुंचकर ग्राम पंचायत की गतिविधियों और विकास कार्यों की जानकारी लेने एकत्रित हुए। कार्यक्रम के दौरान ‘आदि कर्मी योगी अभियान’ के तहत गांव के आदि कर्म योगी सदस्य द्वारा वर्ष 2025 से 2030 तक के विकास कार्यों के लिए एक मॉडल तैयार किया गया। इस मॉडल की जानकारी गांव के लोगों को विस्तारपूर्वक दी गई।
सभा में ग्रामीणों ने तालाब निर्माण, स्कूलों की स्थिति, पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं जैसी मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की और इनके समाधान हेतु एकजुटता का संकल्प लिया।
इस अवसर पर सरपंच हिरादई नाग, उपसरपंच गंगे नाग, सचिव सुखदेव बघेल (नेतानार) तथा आदि कर्म योगी सदस्य फूलसिंह नाग ने गांव के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में पंचायत विकास को प्राथमिकता देते हुए सभी योजनाओं को प्रभावी ढंग से संचालित करेगी।
सभा में उपस्थित ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विकास की दिशा में कदम मिलाकर चलने का भरोसा दिलाया और एकता एवं सहयोग के साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया।