ग्राम गढ़िया के भरत कश्यप बने बस्तर जिला स्तरीय गौ सेवा समिति के सदस्य, नियुक्ति के लिए सभी वरिष्ठ, मार्गदर्शकों सहयोगियों का जताया आभार कहा हृदय से धन्यवाद…

जगदलपुर(प्रभात क्रांति)। छत्तीसगढ़ शासन पशुधन विकास विभाग मंत्रालय द्वारा गौ संरक्षण संवर्धन उत्पाद के साथ इस विषय में महत्वपूर्ण कार्य एवं उद्देश्य जागरूकता को लेकर विधिवत जिला ब्लॉक स्तर में समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इस घोषित नियुक्ति क्रम में लोहंडीगुड़ा अंतर्गत ग्राम गढ़िया के भरत कश्यप को बस्तर जिला स्तरीय समिति सदस्य के रूप में नियुक्ति प्रदान किया गया है।
ज्ञात होगी भरत कश्यप ग्राम गढ़िया के सरपंच है जिन्हें अपने कार्यशैली के साथ क्षेत्र में समाज सेवक के रूप में भी जाना जाता है। अपनी इस नियुक्ति को लेकर कश्यप ने कहा है कि पूरी जिम्मेदारी के साथ वे अपना कर्तव्य करेंगे। उन्होंने इसके लिए अपने सभी वरिष्ठ जनों, मार्गदर्शकों,सहयोगियों का आभार जताते हुए,उनका हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा है कि मुझे विश्वास है कि सबका स्नेह एवं आशीर्वाद इसी तरह आगे भी बना रहेगा।