छत्तीसगढ़

विजयदशमी के लोगों ने किया रावण दहन आस्था सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया – रंजना उददे

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार झाड़ी की रिपोर्ट 

बीजापुर(प्रभात क्रांति), पहली बार जिले की पंजीकृत आस्था सेवा समिति डिपोपारा ने 9 दिनों तक बतकम्मा का आयोजन किया वही विजयदशमी को रावण का पुतला दहन कार्यक्रम पिछली रात को रखा जिले में यहां पहला इस तरह की कार्यक्रम जिसमें क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में पहुंचे।

वही समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि रामलीला नाटकीय नन्ने बच्चों वा बड़े लोग का अनोखा तरीके से दिखाया गया था, कार्यक्रम में आये लोगों ने भी डीजे की धुन पर थिरकते दिखे, पूरे आयोजन को आनन्द लिया। यहां शुरुआत था आने वाले समय और भी अच्छे से विभिन्न आयोजनें होंगी लोगों की आस्था को लेकर ।

इसके दौरान आस्था सेवा समिति की पदाधिकारी अध्यक्ष – पीलूराम कश्यप, उपाध्यक्ष वा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रंजना उददे , कोषाध्यक्ष वृदानती कुरसामी, श्रीनिवास कटला, सहकोषाध्यक्ष नंदकिशोर मेश्राम, सुगन्ती चालकी, सचिव शंकर राज, सहसचिव गंगुराम कुरसामी, कृष्ण मूर्ति, प्रवक्ता सुरेश पुलसे, सोमेश्वरी कावरे, संरक्षक राजेंद्र ठाकुर, अनितराव उददे, मीडिया प्रभारी मोहन अवलम, संदीप अवलम वा सदस्य गढ समस्त युवा वर्ग वा महिला वर्ग वा अन्य बड़ी संख्या में रहे मौजूद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button