स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर…

दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति)। कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के तहत आज माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यकतानुसार उपचार कराया। दूर-दराज़ से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए यह पहल अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा सामान्य रोगों, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण, एनीमिया, अस्थि रोग, नाक-कान-गला, मेडिसिन, चर्म रोग तथा नेत्र रोग संबंधी जांच, परामर्श एवं उपचार प्रदान किए गए। साथ ही ज़रूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को स्वस्थ और जागरूक बनाकर परिवार एवं समाज को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्रि पर श्रद्धालु नंगे पैर दूर-दूर से माँ दंतेश्वरी के दर्शन हेतु आते हैं, जिनकी सुविधा हेतु शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने यह विशेष शिविर आयोजित किया, जो राहतदायक साबित हुआ।
माँ दंतेश्वरी मंदिर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें काफ़ी लाभ मिलता है और नज़दीक ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हो जाती हैं।
शिविर को सफल बनाने में जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रतीक सोनी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय भुवन कुर्रे, जिला मीडिया अधिकारी बी.एस. नेताम, विकास खण्ड प्रबंधक जीवन नग, सुपरवाइजर सुरेश गुप्ता तथा संजय पैकरा का विशेष योगदान रहा।