विश्व एड्स दिवस पखवाड़े का आयोजन कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर में किया गया

ब्यूरो चीफ राजेश कुमार झाड़ी की रिपोर्ट
बीजापुर(प्रभात क्रांति), दिनांक 5/12/2024 को स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर में विश्व एड्स दिवस पकवाड़े का आयोजन कार्यक्रम किया गया जिसमे समस्त स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने मिलकर एचआईवी/एड्स जागरूकता पखवाड़े का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. आर. पुजारी के मार्गदर्शन में , सिविल सर्जन डॉ रतना ठाकुर , जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. के चलापति राव , जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. राजेन्द्र राय , डी.एच.डी.एम.आशिम इक्का परामर्शदाता प्रमोद कुमार पटेल, कमलूराम ताती स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर में उपस्थित होकर इस वर्ष की थीम “अपने अधिकार को समझिए और अपने लिए सही रास्ता चुनिए” पर डॉ. रतना ठाकुर सिविल सर्जन ने प्रकाश डाला।
तत्पश्चात निबंध, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे छात्र छात्राओं ने सभी प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।