छत्तीसगढ़

44th National Masters Athletic Championship 2025 Org by Yurani Athletics Samiti, Alwar, Rajasthan में बस्तर को मिला गोल्ड एवं सिल्वर मेडल….

जगदलपुर(प्रभात क्रांति), 44th National Masters Athletic Championship 2025 Org by Yurani Athletics Samiti, Alwar, Rajasthan में 6 से 8 फरवरी को प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें भारत के 22 राज्यों की टीम सम्मलित हुई ।

उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के कुल 13 खिलाड़ियों सम्मलित हुई जिसमें बस्तर जिला में उषा श्रीवास्तव, पदमजारानी एवं अमरजीत रैय्या सम्मलित हुई ।

श्रीमती अमरजीत रैय्या ने 50+ 10 Km Run में गोल्ड मेंडल, 1500 Meter Race में गोल्ड मेंडल, 800 Meter Race में सिल्वर मेंडल, 400 Meter Race में सिल्वर मेंडल प्राप्त किया ।

श्रीमती उषा श्रीवास्तव ने 70+ 1km walk में कांस्य पदक हासिल किया। छ.ग. के अध्यक्ष, सचिव एवं समस्त पदाधिकरी ने खिलाड़ियों को सफलता के लिए बधाई दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button