मत्स्य पालकों की समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने सौंपा ज्ञापन…

जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । बस्तर जिला में मत्स्य विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने आज मत्स्य विभाग अधिकारी, जगदलपुर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि बस्तर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं क्षेत्रों में मत्स्य पालन से जुड़े ग्रामीणों और मत्स्य सहकारी समितियों को विभागीय योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। अनेक मत्स्य पालकों ने विभागीय योजनाओं, अनुदानों एवं ऋण सुविधाओं के लाभ प्राप्त करने में आ रही कठिनाइयों की शिकायत की है।
साथ ही यह भी बताया गया कि मत्स्य पालन हेतु आवश्यक संसाधन — जैसे मछली बीज (फिंगरलिंग), आहार, तालाब निर्माण एवं मरम्मत कार्यों में पारदर्शिता का अभाव पाया जा रहा है। इन समस्याओं के कारण मत्स्य पालन करने वाले ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
इस संबंध में युवा कांग्रेस द्वारा निम्न प्रमुख माँगें की गईं –
1️⃣ सभी पात्र मत्स्य पालकों एवं समितियों को विभागीय योजनाओं का लाभ समय पर एवं पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराया जाए।
2️⃣ मछली बीज एवं आहार की आपूर्ति में हो रही अनियमितताओं को दूर किया जाए।
3️⃣ तालाब निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु निगरानी की व्यवस्था की जाए।
4️⃣ विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीण स्तर तक पहुँचाने विशेष शिविर आयोजित किए जाएँ।
इस अवसर पर मत्स्य विभाग के उप संचालक मोहन राणा ने ज्ञापन प्राप्त कर सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष हेमंत कश्यप ने कहा, “युवा कांग्रेस मत्स्य पालन से जुड़े प्रत्येक हितग्राही की आवाज़ बुलंद करती रहेगी, जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता।”*
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष धर्मा पाड़ी,मोहनिस नाग,विजय भारती एवं भुनेश्वर कश्यप उपस्थित रहे।