देवड़ा में बने राईस मिल से राहगीरों को हो परेशानी, पर्यावरण विभाग की स्पष्ट दिख रही अंदेखी…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम पंचायत छोटे देवड़ा में कई राईस मिल एवं उसना सेंटर बनाये गये है यह सभी राईस मिल मुख्य मार्ग पर होने के चलते राहगीरों को राईस मिल से निकलने वाले डस्ट का सामना करना पड़ता है जिससे आये दिन आवागमन में बाधा उत्पन्न होता है ।
यह मार्ग उडिसा को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग होने तथा डिफेंस का भी मुख्य मार्ग होने के कारण से इस मार्ग पर हमेशा भारी वाहन एवं दो पहिया वाहनों का आवागमन जारी रहता है किन्तु इस मुख्य मार्ग पर स्थित राईस मिल से निकलने वाला डस्ट एवं दुर्गन्ध से हमेशा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके कारण कई बार अप्रिय घटना भी हो चुकी है, किन्तु संबंधित विभाग भी इस ओर ध्यान देने से कतरा रहा है जबकि यह राईस मिल शासन के मापदण्ड के अनुसार नही बनाया गया है।
देखने वाली बता यह है कि मुख्य मार्ग पर इतने बड़े राईस मिल बनाये है पर राईस मिल से निकलने वाला डस्ट से राहगिरों को निजात नही दिलाया जा रहा है तथा पर्यावरण विभाग भी इस ओर चुप्पी साधे हुए है जबकि मुख्य मार्ग पर किसी भी प्रकार का उद्योग लगाना वर्जित है किन्तु यहा बड़े-बड़े राईस मिल लगाया गया है जिसके कारण राहगिरों को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
अगर समय रहते इस ओर कोई कार्यवाही नही की गई तो आगामी समय में इस राईस मिल से निकलने वाली डस्ट एक बड़ी दुर्घटना का सबब बनेगा यह डस्ट मुख्य मार्ग पर ऑक्सीजन में भी जहर घोलने का काम कर रहा है तथा इस राईस मिल से आसपास क्षेत्र में दुर्गन्ध फैल रहा है आवागमन में बाधित कर दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है । इस ओर पर्यावरण विभाग को राईस मिल पर उचित कार्यवाही कर जहरीले डस्ट को मुख्य मार्ग पर आने से रोकने की कार्यवाही की जानी चाहिए ।