दंतेवाड़ा जिला अस्पताल डिलीवरी वार्ड में एक बार फिर अनियमित का मामला, डॉक्टर द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने की शिकायत….
दंतेवाडा(प्रभात क्रांति), दंतेवाड़ा जिला अस्पताल डिलीवरी वार्ड में एक बार फिर डॉक्टर स्टाफ द्वारा अनियमित का मामला प्रकाश में आया बीते दिनों डिलीवरी वार्ड इंचार्ज डॉ निधि मेसराम पर डिलीवरी करवाने आए परिजनों ने अभद्र व्यवहार करने व समय पर डिलीवरी न करने का आरोप लगाते हुए बताया कि बीते चार दिन पहले परिजन डिलीवरी करने समय पर जिला अस्पताल पहुंच गए थे परंतु डॉक्टर की लापरवाही के कारण डिलीवरी समय पर नहीं हो पाई तीसरे दिन 7:04 मिनट बजे हो पाई जिससे बच्चों की हालत बिगड़ने लगी इसके बाद अनदफानंद में जिला अस्पताल के द्वारा बच्चों की हालत बिगड़ती देख डिमरापाल अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसका उपचार जारी है परंतु बच्चों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
परिजनों का कहना है कि जिसकी शिकायत परिजनों ने सिविल सर्जन जिला चिकित्सा अधिकारी को पहले ही कर दी थी , परंतु वक्त रहते इस मामले को जिला अस्पताल के अधिकारियों ने गंभीरता से ना लिया जिसके कारण बच्चों की यह हालत है जिला अस्पताल में दिनांक 25/11/2024 शाम लगभग 7:30 को भर्ती हुए। 27/11/2024 को सुबह 7:04 को डिलीवरी हुआ पहले तो डॉक्टर द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया, इसका कारण ये था परिजनों ने डिलीवरी वार्ड में रात के 3:00 बजे के बाद लगभग तीन घंटे तक गर्भवती महिला अकेली परेशान हो रही थी दर्द में और उस वक्त कोई स्टाप उनके आस – पास नहीं थे, तब परिजनों ने सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय अधिकारी को फोन कर के इसकी जानकारी दीया ।
इस बात से डॉ निधि मेसराम को परेशानी हुई परिजनों के ऊपर घंटों तक चिल्लाती रही ये कह कर कि फोन क्यों किया इसकी जानकारी दोबारा सिविल सर्जन जिला चिकित्सालयअधिकारी को दिया गया तब भी डॉ निधि मेसराम शांत नहीं हुई। जिसका वीडियो परिजनों द्वारा बनाए जाने पर डॉक्टर ने तुरंत ही पुलिस थाना फोन से सूचना देकर पुलिस अधिकारियों को बुलाया गया जैसे तैसे थाना प्रभारी ने मामले को सुलझाया परंतु डिलीवरी लेट होने के कारण बच्चों के माथे, सिर, पैर पर सूजन आ गई और डिलीवरी के उपरांत गंदा पानी पी लेने के कारण उसकी स्थिति और बिगड़ गई इसके बाद परिजन अब जिला अस्पताल पर बच्चों की हालत बिगड़ने का आरोप लगा रहे हैं वही संबंधित अधिकारी पूरे मामले में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं ।