छत्तीसगढ़
जिला चिकित्सालय में डॉक्टर और स्टाफ हॉस्पिटल से गायब रात में मरीजों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना…
![](https://prabhatkranti.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241128-WA0002.jpg)
दंतेवाड़ा(प्रभात क्रांति), दंतेवाड़ा जिला के जिला चिकित्सालय में दिनांक 27/11/2024 रात करीब 3 घण्टे से मरीज हो रहे परेशान।
डॉक्टर और स्टाफ हॉस्पिटल से गायब रात पेसेंटो को हो रही परेशानी सीविल सर्जन को पेसेंट के परिजन फ़ोन करने से हो रही दिक्कत ।
5.30 को आया था परिजन का फ़ोन जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में पेसेंट और परिजन कर रहे दिक्कतों को सामना ।
कलेक्टर संज्ञान में लेकर करवाई करें।