सुदूर क्षेत्रों में गढ़ रहे बालिकाओं का भविष्य, कन्या आश्रम शाला लावागांव में…..देखें विडियो
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के सबसे अंतिम छोर में ग्राम पंचायत लावागांव में स्थित प्राथमिक कन्या आश्रम शाला जो 50 सीटर का बना हुआ है यहां पढ़ने वाले छात्रा 72 की संख्या में अध्ययनरत् है साथ ही यहां पहली से लेकर पांचवी तक के छात्रा पहुंचवीहिन जंगली क्षेत्र तथा आसपास वन ग्राम के छात्रा इस छात्रावास में अध्ययनरत् है ।
यह प्राथमिक कन्या आश्रम शाला बकावण्ड जनपद के अंतिम वन ग्राम होने के बावजूद भी ग्रामीणों के द्वारा शिक्षा के स्तर को समझते हुए शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे इस छात्रावास की प्रशंसा करने में कोई पीछे नही हट रहा है. इस छात्रावास में पहली से लेकर पांचवीं तक छोटो-छोटे बच्चों द्वारा शिक्षा का अलख जगाकर लोगों में एक नई प्रेरणा दे रहे है ।
लावागांव के इस छात्रावास में अध्ययनरत् छात्राओं से छात्रावास की सुविधा के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस कन्या छात्रावास में छात्रों के रहने, पढ़ने, खेलने एवं खाने-पीने की पूरी व्यवस्था छात्रावास के द्वारा की गई है तथा कई छात्रों के द्वारा इस छात्रावास से पढ़ कर बकावण्ड का नाम रौशन कर रहे है । इस दौरान बच्चों के द्वारा कई प्रकार की गीत, कहानियां, खेल एवं सामान्य ज्ञान की जानकारी से अवगत कराया. इन नन्हें छात्राओं के द्वारा इस तरह की प्रस्तुति से पता चलता है कि इस छात्रावास में शिक्षा की व्यवस्था दूरूस्त है ।
इस संबंध में छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती रत्ना कश्यप से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि छात्रावास को चलाने में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव जनप्रतिनिधि एवं सभी पालकों की महत्वपूर्ण भूमिका है जिनके द्वारा बच्चों में शिक्षा की ललक जगाकर उन्हें पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित कर रहे है । उन्होंने आगे बताया कि इस छात्रावास में प्रत्येक वर्ष 07 से 08 छात्रा जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश कर रहे है । पिछले 10 वर्षो से यहां कई छात्राओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययनरत् है तथा कई छात्रा गांव का नाम रौशन करने के लिए कड़ी महेनत करने में जुटे हुए है, वही छात्रावास में बच्चों के लिए सुबह नास्ता के साथ भोजन, दोपहर को मध्यान भोजन तथा रात्रि में भोजन के साथ पौष्टिक आहार की व्यवस्था भी अच्छी तरह से छात्रावास द्वारा किये जाने की जानकारी दी गई ।
इस कन्या छात्रावास के संबंध में आसपास के क्षेत्रों के पालको से चर्चा किया गया जिसमें उनके द्वारा भी इस छात्रावास में विद्यार्थियों के लिए सभी प्रकार की सुविधा होने की जानकारी दी गई तथा छात्रावास में अध्ययनरत् विधार्थियों की उत्कृष्ठ प्रतिभा से अवगत कराया । यहां कन्या छात्रावास का सम्पूर्ण सर्वे किये जाने पर पाया गया कि बच्चों के लिए सभी प्रकार की सुख-सुविधा की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई है जिससे बालक एवं पालक प्रसंन्न है, किन्तु छात्रावास के कम्पाउण्ड में बड़े-बड़े घास उग आये है जो छात्रावास की सुंदरता में कमी ला रहा है जिसे साफ कराने की दरकार है।
देखें विडियो :-