बदलते बस्तर के लिए यातायात सुविधा बेहद जरूरी: सांसद महेश कश्यप का क्रांतिकारी कदम….देखें वीडियों


जगदलपुर (प्रभात क्रांति) । बस्तर के समग्र विकास के लिए बेहतर यातायात और कनेक्टिविटी को आवश्यक बताते हुए बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी पहल की है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से जगदलपुर से विशाखापट्टनम, दिल्ली, कोलकाता एवं उड़ीसा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की है।
सांसद महेश कश्यप ने कहा कि जब तक किसी क्षेत्र की अन्य राज्यों और बड़े शहरों से मजबूत कनेक्टिविटी नहीं होती, तब तक उस समाज का समुचित विकास संभव नहीं है। बेहतर रेल सुविधा से न केवल आम नागरिकों को लाभ मिलेगा, बल्कि पर्यटन, व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद को आश्वासन दिया है कि आने वाले दो महीनों के भीतर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के करकमलों से भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इससे बस्तर क्षेत्र में आवागमन आसान होगा और विकास को नई गति मिलेगी।
सांसद श्री महेश कश्यप ने यह मुद्दा संसद के शीतकालीन सत्र में प्रमुखता से उठाया, जिससे बस्तर की आवाज़ राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सके। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) का विषय भी उठाया। उन्होंने कहा कि एनएसएस से जुड़कर युवा देश और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकते हैं तथा एक जिम्मेदार और बेहतर नागरिक बनने का हुनर सीख सकते हैं।
इन पहलों से स्पष्ट है कि सांसद महेश कश्यप बस्तर के विकास, युवाओं के भविष्य और क्षेत्र की कनेक्टिविटी को लेकर लगातार सक्रिय और प्रतिबद्ध हैं।
देखें वीडियों –




