जगदलपुर के सर्किट हाऊस में ‘‘पत्रिका निचोड़’’ के आओ बस्तर चलें शीर्षक का वन मंत्री केदार कश्यप ने किया विमोचन…
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदपुर के स्थानीय सर्किट हाउस में. वन पर्यावरण और जलवायु मंत्री केदार कश्यप ने ‘‘पत्रिका निचोड़’’ के आओ बस्तर चलें शीर्षक से प्रकाशित अंक का विमोचन किया ।
इस मौके पर वन मंत्री ने कहा कि बस्तर में इको-फ्रेंडली पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास जारी रहेंगे, सभी प्रमुख पर्यटन वन स्थलों को प्लास्टिक मुक्त करवाने लोगों की मदद ली जाएगी ।
श्री केदार कश्यप ने आगे कहा बस्तर में चल रही पर्यटन गतिविधियों की चर्चा यूनाइटेड नेशन कर रहा है, धुड़मारास को दुनिया के श्रेष्ठ 60 विलेज टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल किया जाना इसका सबूत है। मंत्री कश्यप ने कांगेर वैली नेशनल पार्क की कोटमसर गुफा दिखाने को लेकर कोटमसर गांववासियों और पार्क प्रबंधन के बीच चल रहे गतिरोध को जल्द दूर करने का भरोसा भी दिया ।
इस अवसर पर उन्होनें विशेष अंक का अवलोकन करते हांदावाड़ा जलप्रपात का मंजर देखते ही कहा कि उन्होंने अपने ही विधानसभा क्षेत्र के इस प्रपात का अबतक दीदार नहीं किया है जिसका उन्हें अफसोस है पर वे इसे जरूर देखने की बात कही ।
‘‘पत्रिका निचोड़’’ के आओ बस्तर चलें शीर्षक से प्रकाशित अंक का विमोचन के अवसर पर पत्रिका निचोड़ परिवार के एस करीमुद्दीन, जयप्रकाश झा, डॉ सतीश, रुद्र नारायणपानीग्राही, संवादजगत से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।