मुख्यमंत्री गौरव शिक्षा अलंकरण शिक्षा श्री पुरस्कार से सम्मानित हुऐ अकबर खान….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षको को मुख्यमंत्री गौरव शिक्षा अलंकरण शिक्षा श्री पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है इसी कड़ी मे बस्तर संभाग के शिक्षको का पुरस्कार समारोह बस्तर संभाग के संयुक्त संभागीय कार्यालय जगदलपुर मे आयोजित किया गया था । जिसमे पुरे संभाग से नौ शिक्षको को मुख्यमंत्री गौरव शिक्षा अलंकरण शिक्षा श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जहां विकास खण्ड बकावण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव के व्याख्याता मोहम्मद अकबर खान को मुख्यमंत्री गौरव शिक्षा अलंकरण शिक्षा श्री पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, डीएमसी अखिलेश मिश्रा, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बकावण्ड श्रीनिवास मिश्रा, प्राचार्य करीतगांव श्री लुप्तेश्वर आचार्य के मार्गदर्शन में व्याख्याता मोहम्मद अकबर खान ने लगातार पढ़ाई मे नवाचार के साथ, समर्पण की भावना से कार्य किया है । कोरोना काल मे भी कोरोना पाजिटिव होने के बाद भी रिकार्ड 854 दिन लगातार आनलाईन निशुल्क क्लास लेकर एक लाख पचास हजार से अधिक बच्चो को 2400 से अधिक कक्षा लेकर पढ़ाया है। जिसमे अनेक नवाचारी पद्धति अपना कर बच्चो शिक्षा के महत्व को समझाया है।
कबाड़ से जुगाड़, आओ हम पढ़ाऐ, इसके अलावा शिक्षा के माध्यम से सेवा के अंतर्गत 1000 से अधिक छोटे छोटे सोख्ता गड्ढ़ा बनाकर भूमिगत जल संरक्षण पर अतुल्नीय कार्य, प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत 2000 से अधिक बाटल जमा कर चुके है जिसमे सिंगल युज प्लास्टिक जो उपयोग हो चुके है उस सिंगल युज प्लास्टिक को प्लास्टिक बाटल मे भरकर जमा कर चुके है। और इस कार्य के तहत बच्चो को प्रेरित करते हुऐ पुरस्कार मे पेन भी वितरित कर रहे है। पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक दायित्व, नैतिक शिक्षा पर भी कार्य करते हुऐ नशा मुक्ति अभियान, स्वच्छता अभियान, जनजागरुता अभियान भी चला रहे है। इनके कार्य पर इनकी ये कविता की पंक्तियां है जिसमे ये कहते है
शिक्षक है हम देंगे शिक्षा, इसी मे अपनी शान ।
बदलेगे तकदीर देश की, ये कहता अकबर खान ।।
जय हिंद
राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षा श्री मोहम्मद आकबर खान