छत्तीसगढ़
बस्तर क्षेत्र में धान खरीदी प्रारंभ होने के साथ-साथ जिले में अधिकारियों की हलचल हुई तेज…..
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धान खरीदी प्रारंभ होने के साथ ही कलेक्टर एवं एस.डी.एम के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में मोर्चा संभाल लिया है ।
वही जनपद पंचायत बकावण्ड के ग्राम कचनार में बकावण्ड तहसीलदार रिऋिकेश तिवारी ने धान खरीदी केन्द्र का जायजा लेने पहुंचे उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धान खरीदी केन्द्र में उचित व्यवव्था करने हेतु निर्देश दिया गया ।
साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना नियद नेल्लानार योजना के तहत किय जा रहे कार्य तथा शेष कार्य एवं पूर्ण किये गये कार्यो की जानकारी ली गई तथा इस योजना को विशेष प्राथमिकता देकर जनपद के अधिनस्त अधिकारियों को ग्राम के अंतिम व्यक्ति तक नियद नेल्लानार योजना का लाभ पहुंचाने हेतु दिशा निर्देश दिया ।