ग्राम पंचायत में हुआ 10 आदिवासी जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न….ग्रामीणों में देखी गई उत्साह… देखे विडियों :-
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला जगदलपुर के जनपद पंचायत बकावण्ड के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत कोहकापाल जो इन्द्रावती नदी के किनारे बसा हुआ ग्राम है, जो पूर्णत आदिवासी क्षेत्र है. इस क्षेत्र में भतरा, धुरवा, माहरा एवं अन्य पिछड़ा जातियों के लोग निवास करते है ।
समीपस्त ग्राम पंचायत गुमड़ेल जहां ब्राम्हण परिवार के लोग भी निवासरत है, यहां विगत कई वर्षो से आदिवासियों के समाज में देखा गया है, कि पुत्र एवं पुत्री के विवाह के दौरान आदिवासियों के द्वारा लाखों रूपये खर्च कर मदिरा, मांस का भोजन समाज के लोगांे को करवाकर शादी करायी जाती है जो वर्तमान में एक रिवाज बन गया है ।
इन सब को देखते हुए ग्राम पंचायत कोहकापाल के सरपंच पति कौडीराम के नेतृत्व में सभी पंच, पटेल एवं कोटवार के माध्यम से गरीब आदिवासी परिवार के 10 जोड़ों का विवाह पूरे रिति-रिवाज के साथ सम्पन्न करवाया गया जिससे आदिवासी समाज एवं पूरे ग्राम में इस सामूहिक शादी की प्रशंसा की गई एवं ऐसे ऐतिहासिक कार्य करने की प्रशंसा किया जा रहा है एवं सभी आदिवासी समाज के लोग ग्राम पंचायत के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दे रहे है ।
देखें विड़ियों:-