सांसद मद से बनाया गया पुल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट हो रहा ध्वस्त….
जगदलपुर(प्रभात क्रांति), बस्तर जिला के जनपद पंचायत जगदलपुर के ग्राम पंचायत के बड़े मुरमा के टोटापारा में वर्ष 2022-23 में सांसद मद के द्वारा पुलिया का निर्माण रू. 3.37 लाख की लागत से बनाया गया था ।
यह पुलिया एक वर्ष बाद ही धीरे-धीरे धसकने के कगार पर आ गया है, पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्रस्त की स्थिति में है । इस पुलिया का निर्माण ग्राम पंचायत बड़े मुरमा के सरपंच एवं सचिव के द्वारा कराया गया था इस पुलिया के निर्माण में स्पष्ट कमीशन खोरी नजर आ रहा है ।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार सरपंच एवं सचिव सांसद मद से रू. 3.37 लाख के बनाये गये पुल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कमीशन खोरी का नतीजा है जो स्पष्ट नजर आ रहा है । इस पुलिया में सरपंच एवं सचिव के द्वारा भ्रष्टाचार कर कांग्रेस शासन द्वारा कमीशन खोरी के तहत कम मटेरियल का उपयोग कर इस पुल का निर्माण कराया गया जो अब पूरी तरह से धसकने की स्थिति में आ गया है और बनते ही कई जगह से फट गया है ।